"टेस्ट की जंग हारी भारत" क्या गलती दोहराई टीम इंडिया ने जो बनी हार का कारण

 "टेस्ट की जंग हारी भारत" क्या गलती दोहराई टीम इंडिया ने जो बनी हार का कारण,टीम इंडिया ने पहले टेस्ट को हरा 

पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने गई टीम इंडिया इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट मैच को हार चुकी है। यह टेस्ट मैच 20 जून से शुरू हुआ था और 24 जून तक चला था। यह पहला टेस्ट था नए टेस्ट चैंपियनशिप शेड्यूल का और उसमें पहले ही टेस्ट मैच में इंडिया को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह काफी दुख देही होगा। टीम इंडिया के लिए जीता जिताया मैच टीम इंडिया के हाथों से निकल गया और इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए हर एक टेस्ट मैच रोमांच भरा होता है। लेकिन इस टेस्ट मैच में इंडिया के दर्शकों को काफी निराशा हाथ लगी। भारत ने पहले टेस्ट मैच को हार लिया कुछ गलतियां रही खिलाड़ियों की और रणनीति भी कहीं जगह विसफल रही कप्तान पर कहीं सवाल खड़े हुए हैं पर अब आने वाले माचो में टीम इंडिया कुछ अच्छा बेहतर करना चाहेगी।

INDIA 1ST TEST MATCH LOST

 पहले टेस्ट मैच का विस्तार से वर्णन

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच 5 दिन तक चला। यह मुकाबला इंग्लैंड में खेला जा रहा है पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने शानदार पारी की शुरुआत की और 471 रन बनाएं। वहीं इंग्लैंड ने पहले इनिंग में 465 रन बनाए उसके बाद इंडिया दूसरे इनिंग में कुछ ज्यादा स्कोर नहीं बन पाई 365 रन बनाए और इंग्लैंड ने इस के को पांचवें दिन बड़ी आसानी के साथ पूरा कर दिया और इस मैच को जीत लिया।

भारत के बल्लेबाज विफल रहे

इस मैच का सबसे बड़ा कारण भारत की बल्लेबाजी में कुछ दमखम नजर नहीं आया। भारत के दोनों ही इनिंग में लास्ट के पांच विकेट 40-50 रन के भीतर ही गिर गए। उसे भारत कम स्कोर बना पाया उसी के चलते मैच के हार का एक यह भी कारण रहा। भारत की कमजोरी बल्लेबाजी से भारत टेस्ट मैच को हरा।

 गेंदबाजी में वह धमखम नजर नहीं आया

भारत के प्रमुख गेंदबाज बुमराह, जडेजा,शार्दुल ठाकुर, कृष्णा मोहम्मद सिराज 

यह सभी भारत के इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी भाग का हिस्सा थे हमेशा भारत की ताक़त गेंदबाजी भी रही है। परंतु इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई उसी के चलते इंग्लैंड के विकेट नहीं कर पाए और एक यह भी कारण बना भारत के मैच हारने का।

इंग्लैंड की ओर से खेली गई कुछ अच्छी पारियां

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की मैच के कंडीशन को देखते हुए उन्होंने तेज गति से भी रन बनाएं। और अपने विकेट भी बचा के रखें।

यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल दोनों ने ठोका शतक


हार से कुछ सबक लेना चाहिए टीम इंडिया

विदेशी पिचों पर खेलने की तैयारी और अभ्यास की कमी साफ नजर आ रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों अपनी कमियों को सुधारना होगा। तभी आने वाले मैच में कुछ अच्छा कर पाएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी और साथ ही बात करें तो मध्यक्रम की बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है उसको भी काफी हद तक सुधारना होगा क्योंकि 5 विकेट के बाद जो विकेट बाकी के आ रहे हैं वह काफी जल्दी विकेट गिरे इस पर रोक लगानी होगी अगर आने वाले मैच को जितना है टीम इंडिया को तो।